Inflation Free India Campaign कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

0
339
Inflation Free India Campaign
Inflation Free India Campaign

Inflation Free India Campaign कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ : 

Inflation Free India Campaign : हरियाणा कांग्रेस द्वारा गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा कांग्रेस मुख्यालय में महंगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत धरना प्रदर्शन कर रोष मार्च का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने की। बड़ी संख्या में उमड़े कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में सरकार विरोधी, बढ़ती महंगाई और तेल, सिलेंडर की वृद्धि को लेकर तख्तियां लिए थे। उन्होंने जैसे ही कांग्रेस मुख्यालय से बाहर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तो थोड़ी दूर पर ही पुलिस ने उन्हें बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया। विरोध स्वरूप कांग्रेस जन वहीं धरने पर बैठ गए।

भाजपा सरकार की लूट नीति के कारण महंगाई

इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती महंगाई बेहद चिंतनीय है, लेकिन सरकार वैश्विक असर का बहाना गढ़ रही है। मगर हकीकत ये है कि यूपीए सरकार ने मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में महंगाई पर काबू रखा था। (Inflation Free India Campaign) वहीं अपने संबोधन में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की लूट नीति के कारण महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

आज कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो महंगाई से प्रभावित न हो। आज पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने चुनाव तक तेल की कीमतों पर लगाम लगाए रखी, मगर जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव खत्म हुए तो सरकार ने कीमतों में वृद्धि शरू कर दी, इससे साफ़ पता चलता है कि यह सरकार राजनैतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक शीशपाल केहरवाला, विधायक शैली चौधरी, विधायक नीरज शर्मा, विधायक अमित सिहाग, विधायक चिरंजीव राव, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व मंत्री एमएल रंगा, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक जसबीर मलौर, ऋषि पाल, हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज मौजूद रहे।

Read Also : 52 शक्तिपीठों में से एक भद्रकाली शक्तिपीठ Bhadrakali Shaktipeeth

Connect With Us : Twitter Facebook