हेलियो G88 ऑक्टा-कोर गेमिंग इंजन प्रोसेसर के साथ Infinix Hot 30 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

0
301
Infinix Hot 30 Smartphone Features

आज समाज डिजिटल, Infinix Hot 30 Smartphone Features : इंफिनिक्स ने अपने लेटस्ट फोन Infinix Hot 30 को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस फोन को थाइलैंड में ही लॉन्च किया गया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इसे ग्लोबली भी लेकर आएगी। कंपनी ने इसमें हेलियो G88 ऑक्टा-कोर गेमिंग इंजन प्रोसेसर दिया है।

कंपनी की माने तो अगर इस फोन में एक घंटे पॉपुलर मोबाइल गेम फ्री फायर खेला जाता है तो मैक्समम बैकग्राउंंड तापमान 34.5°C [4] होगा। वहीं, फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच की बैटरी दी है। आइए आगे आपको इस फोन के बारे में फुल डिटेल में जानकारी देते हैं।

जानना जरूरी है कि कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में Hot 30i को इंडियन मार्केट में पेश किया था। फिलहाल जानते हैं Infinix Hot 30 के फीचर्स और कीमत व उपलब्धता के बारे में-

Infinix Hot 30 Specifications
FHD+ डिस्प्ले
MediaTek Helio G88 प्रोसेसर
50MP कैमरा
8MP सेल्फी कैमरा
5,000mAh बैटरी
33W फास्ट चार्जिंग
Android 13

इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन में सेंटर पंच-होल कटआउट है। इसमें 6.78 इंच की FHD+ स्क्रीन मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसको Widevine L1 का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी क्षमता

कंपनी ने लेटेस्ट डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस और दूसरा AI सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। Also Read – Infinix Hot 30i सीरीज भारत में लॉन्चिंग को तैयार, जानें लॉन्च डेट, फीचर्स, कैमरा और देखें डिजाइन

पावर के लिए इनफिनिक्स हॉट 30 में MediaTek Helio G88 चिपसेट दी गई है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

इनके अलावा Infinix Hot 30 में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, NFC, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

Infinix Hot 30 Price

इनफिनिक्स हॉट 30 रेसिंग ब्लैक, सर्फिंग ग्रीन और सॉनिक व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। हालांकि, इस फोन की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी जल्द इस मोबाइल फोन की कीमत की अनाउंसमेंट करेगी

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : iQOO ला रहा बाजार में Snapdragon 695 चिपसेट वाला स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Lava Blaze 2 की जल्द होगी लॉन्चिंग, अमेजन पर हुआ लिस्ट

ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने

Connect With Us: Twitter Facebook