Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश

0
73
Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश
Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश

बीएसएफ जवानों ने पहले दी चेतावनी नहीं माना तो किया ढेर

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर। सर्दी और धुंध का सीजन शुरू होते ही पाकिस्तान की तरफ से सरहद पर संदिग्ध गतिविधियों में भी तेजी आ गई है। इसी के चलते बीएसएफ जवानों ने सीमा पार करके भारत में घुसे एक संदिग्ध घुसपैठिये को गोली मारकर ढेर कर दिया। बीएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवानों द्वारा यह कार्रवाई अमृतसर के गांव महावा के पास उस समय की गई जब सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बाड़ की ओर पाकिस्तान की तरफ से संदिग्ध ने सीमा रेखा पार की।

जब वह सीमा रेखा पार कर रहा था तो बीएसएफ जवानों ने उसे बार-बार चेतावनी दी। इसके बावजूद वह वापस पाकिस्तान की तरफ नहीं गया और भारतीय सीमा में घुसता चला गया। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने कार्रवाई करते हुए फायर किया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई

सर्दी आते ही दिखने लगे संदिग्ध

सर्दी के मौसम को देखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारी ने जिले के पहाड़ी क्षेत्र में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां बढ़ने की आशंका से निपटने के लिए जरूरी उपायों को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जिले के विभिन्न क्षेत्रों का लगातार दौरा कर सुरक्षा ग्रिड की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ संदिग्ध दिखने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो बीएसएफ हमेशा से भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए मुस्तैद रहता है लेकिन सर्दियों में धुंध और खराब मौसम के कारण उनका काम मुश्किल हो जाता है। धुंध का फायदा उठाते हुए जब दृश्यता काफी कम होती है तो संदिग्ध घुसपैठ की ज्यादा कोशिश करते हैं जिसे बीएसएफ जवान नाकाम करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब के 11 जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसानों का आरोप, सरकार ने बंद किया सोशल अकाउंट