खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा है छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के जंगलों में पनाह लिए नक्सलियों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने परेशान कर रखा है । नक्सल संगठन में तेजी से फैल रहे संक्रमण से भगदड़ के हालात बन गए हैं। निचले कैडर के एक दर्जन से ज्यादा नक्सली संगठन छोड़कर गांव भाग गए हैं। करीब 30 से 40 नक्सली घर भागने के फिराक में हैं। खुफिया एजेंसी ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक कोरोना मामले में नक्सल संगठन में ही दो फाड़ होने की सूचनाएं मिल रही हैं। निचले कैडर के नक्सल लड़ाके चाहते हैं कि अभी युद्धविराम कर कोरोना से बचने के उपाय किए जाएं।