Covid-19 फिर बढ़ने लगे संक्रमण के मामले, 16156 नए केस

0
447
Covid-19

Covid-19 24 घंटे में 733 लोगों ने तोड़ा दम

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Covid-19 देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार कम-ज्यादा हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन आने वाले दिन बहुत महत्वपूर्ण हो सकते हैं। यदि लोगों ने सावधानी बरती तो यह महामारी लगभग समाप्ति की तरफ चल पड़ेगी लेकिन यदि लापरवाही बरती तो कोरोना की संभावी तीसरी लहर से देशवासियों को जूझना पड़ सकता है।

Covid-19 मौत के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई परेशानी

संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,156  नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,60,989 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 143 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,56,386 हो गई है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 हो गई है।

Covid-19 अब नया वेरिएंट डराने लगा

भारत में एवाई.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वेरिएंट पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।