इस सल नवंबर में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय फूड मेले का आयोजन करने की योजना
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के पर्यटन, सांस्कृतिक मामले, उद्योग और व्यापार तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने देश-विदेश की फूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के सीईओज और प्रतिनिधियों को पंजाब आने और यहां की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी का अनुभव लेने के लिए राज्य में आने का खुला निमंत्रण दिया है। वे ट्रेड प्रमोशन काउंसिल आॅफ इंडिया (टीपीसीआई) द्वारा नोएडा में आयोजित भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फूड ट्रेड शो इंडसफूड के दौरान बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
पंजाब की धरती उद्योग के लिए सबसे उपयुक्त
इस दौरान तरुणप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब की धरती उद्योग और व्यापार के लिए सबसे उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि गुरुओं और संत-महात्माओं की बसाई इस धरती का वातावरण शांति, भाईचारा और समृद्धि से भरपूर है, जो व्यापार और उद्योगों की उन्नति के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। सौंद ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और उनकी पूरी टीम राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए गंभीर और समर्पित प्रयास कर रही है।
105 देशों के 3500 कंपनी प्रतिनिधियों ने लिया भाग
जिक्र योग्य है कि इंडसफूड में फूड उद्योग से संबंधित 105 देशों की लगभग 3500 प्रदर्शक कंपनियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने नामी कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधियों का सम्मान किया। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि उन्हें एक ही छत के नीचे वैश्विक उद्योगपतियों और व्यापारियों को पंजाब की उद्योग समर्थक नीतियों से अवगत कराने का मौका मिला।
इस अवसर पर कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सौंद ने घोषणा की कि पंजाब सरकार आगामी नवंबर में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय फूड फेस्टिवल का आयोजन करेगी, जिसमें फूड इंडस्ट्री और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों की अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब में निवेश करने की इच्छुक कंपनियों को सिंगल विंडो सिस्टम और इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से दी जा रही सहूलियतों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार निवेशकों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : बठिंडा-चंडीगढ़ की यात्रा जल्द होगी सुगम
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर चौकी में ब्लास्ट, पुलिस ने कहा गाड़ी का रेडिएटर फटा