Punjab News : उद्योगपति तय करेंगे पंजाब की उद्योग नीति: सौंद

0
66
Punjab News : उद्योगपति तय करेंगे पंजाब की उद्योग नीति: सौंद
Punjab News : उद्योगपति तय करेंगे पंजाब की उद्योग नीति: सौंद

सीआईआई के कार्यक्रम में उद्योगपतियों के सुझाव लिए और जल्द हल करने का दिया भरोसा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : उद्योग मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने प्रदेश के उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया की उनके उद्योग को प्रफुल्ति करने में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में सरकार उद्योग नीति तैयार करती है लेकिन पंजाब में यहां के उद्योगपतियों द्वारा दिए गए सुझाावों के मध्यनजर उद्योग नीति तैयार की जाएगी। ताकि उद्योगपतियों को उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

सौंद ने यह विचार कन्फेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के कार्यक्रम में उद्योगपति मिलनी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि पंजाब में उद्योग संबंधी नीतियां उद्योगकारों की सलाह से लागू की जाएंगी ताकि उद्योगपति बिना किसी परेशानी के काम कर सकें।

उद्योगों के विकास के लिए सरकार कर रही प्रयत्न

सीआईआई के सेक्टर 31 के कार्यालय में अपने संबोधन दौरान सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार सूबे के उद्योगों की तरक्की के लिए गंभीर कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन्वेस्ट पंजाब के पोर्टल को बाकी संबंधित विभागों की वेबसाइटों से लिंक किया जाएगा ताकि विभिन्न प्रकार की अनुमतियां लेने में उद्योगपतियों को कोई मुश्किल न आए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले ढाई साल में पंजाब में लगभग 88 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है और यह गति तेजी से जारी है। सौंद ने कहा कि निवेश के लिए पंजाब की नीतियां देश भर में अव्वल दर्जे की हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से पंजाब की उन्नति में योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार किसी भी उद्योग को सूबे से बाहर नहीं जाने देगी और उद्योगपतियों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

आईटी उद्योग को बुलंदी पर लेकर जाएंगे

उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में मोहाली को आईटी उद्योग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। इस मौके पर उद्योगपतियों ने कई सुझाव भी दिए और अपनी समस्याएं भी उद्योग मंत्री के साथ साझा कीं। सौंद ने कहा कि सीआईआई के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को सरकार गंभीरता से लेती है और इन समस्याओं को कम से कम समय में दूर करने के लिए वचनबद्ध है। कुछ नीतियों, सुझावों और उद्योगपतियों की मांगों के संबंध में सौंद ने कहा कि संबंधित मुद्दों पर मुख्यमंत्री साहब के साथ बातचीत करके जल्द पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान