Karnal News: शांतिवन गोशाला की ओर से उद्योगपतियों को किया गया सम्मानित

0
114
शांतिवन गोशाला की ओर से उद्योगपतियों को किया गया सम्मानित
Karnal News: शांतिवन गोशाला की ओर से उद्योगपतियों को किया गया सम्मानित

कई दानी सज्जनों ने गोशाला में बढ़-चढकर दिया दान 

Karnal News (आज समाज) करनाल: शांतिवन गोपाल गोशाला में गोपाष्टमी के महान पर्व पर शहर के उद्योगपतियों व समाजसेवियों ने गोशाला में अपना दिल खोलकर सहयोग किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान व शिव शक्ति इंटर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी रमेश गुप्ता ने एक लाख एक हजार, गैलेक्सी इंटरनेशनल प्रा. लि. के सीएमडी विजय गोयल ने एक लाख, श्रीराम फूडस के प्रमोद बंसल ने 51 हजार, अग्रवाल फूडस ने 51 हजार के अलावा शहर के कई दानी सज्जनों ने गोशाला में बढ़-चढकर दान दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष योगेश मिडडा एवं राकेश हंस ने हर वर्ष की भांति इस बार भी गोशाला में 1 लाख 51 हजार का चेक गोशाला प्रधान राकेश गर्ग को भेंट किया।

सहयोग के लिए किया धन्यवाद

इस अवसर पर शांतिवन गोपाल गोशाला के प्रधान राकेश गर्ग ने शहर के उद्योगपतियों व समाजसेवियों का गोशाला में गाय की सेवा के लिए सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर शांतिवन गोपाल गोशाला की ओर से गोशाला में अपना सहयोग देने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित व हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधान राकेश गर्ग ने कहा कि मेरी शहर के लोगों से अपील है कि वह तरावड़ी गोशाला में सहयोग देने में आगे आए गोशाला का प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ करोड़ का खर्चा है जो कि आप लोगों के सहयोग से चल रहा है इस समय गोशाला में लगभग ढाई हजार से ऊपर गायों की संख्या है जिनके लिए चारे व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी पड़ती है और उसके लिए पैसों की जरूरत रहती है।

यह भी पढ़ें : सवारियों से भरी पिकअप पलटी, तीन लोगों की मौत