Industrialist And Social Worker Pawan Kansal Joined AAP : सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी पवन कंसल अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया : सुखबीर सिंह मलिक

0
371
Industrialist And Social Worker Pawan Kansal Joined AAP
Industrialist And Social Worker Pawan Kansal Joined AAP
Aaj Samaj (आज समाज),Industrialist And Social Worker Pawan Kansal Joined AAP,पानीपत: हलका पानीपत ग्रामीण सेक्टर 25 के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी पवन कंसल एवं उनके सैकड़ों साथियों ने आज आम आदमी पार्टी में ज्वाइन किया। आम आदमी पार्टी प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री सुखबीर सिंह मलिक ने सभी को टोपी और पटका पहना कर आम आदमी पार्टी में शामिल किया। सुखबीर सिंह मलिक ने कहा मौजूदा हालात में पार्टी का उठता हुआ ग्राफ लोगों को आम आदमी पार्टी पसंद करने का कारण बन रहा है लोगों को अरविंद केजरीवाल की मूलभूत सुविधाएं शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी महिला सुरक्षा बुजुर्ग तीर्थ यात्रा लोगों को इस महंगाई के दौर में पसंद आ रही है और लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।
  • मूलभूत सुविधाएं एवं व्यापारियों के प्रति अरविंद केजरीवाल की नीति से प्रभावित: पवन कंसल

मेरे साथ जुड़े सैकड़ों साथी आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे

समाजसेवी एवं उद्योगपति पवन कंसल ने कहा हम लोग आम आदमी पार्टी को शुरू से पसंद करते हैं, परंतु व्यापारिक गतिविधियों के कारण हम केवल सपोर्ट कर सकते थे, लेकिन अब समय आ गया है हम लोगों को आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथ मजबूत करने चाहिए। मेरे साथ जुड़े सैकड़ों साथी आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। जय भगवान, घनश्याम दास गुप्ता, मनोहर लाल बांग्गा, वीरेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, हिमांशु कंसल, सुनील कुमार, अनुज कुमार, मनजीत सिंह एवं अमन कुमार के साथ बहुत से साथियों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। इस मौके पर जिला महासचिव देवन सलूजा जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी प्यारेलाल गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष स्पोर्ट्स परवीन कादियान मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।