खुडाना में 1654 एकड़ जमीन में बनेगी इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप

0
427
Industrial model township built on 1654 acres land in Khudana
Industrial model township built on 1654 acres land in Khudana

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि खुडाना गांव में बनने वाली इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उपायुक्त आज जिला के गांव खुडाना में आईएमटी के संबंध में ग्रामीणों की बैठक ले रहे थे। इस आईएमटी की घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2018 में की थी।

इसमें लगभग 1031 एकड़ पंचायती जमीन व 622 एकड़ प्राइवेट जमीन

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार यहां पर लगभग 1654 एकड़ जमीन में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप बनाएगी। इसमें लगभग 1031 एकड़ पंचायती जमीन है तथा 622 एकड़ प्राइवेट जमीन है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले खुडाना से खरकड़ा-आकोदा तक 200 फीट चौड़े रोड के लिए जमीन ली जाएगी। इसके लिए लगभग 20 एकड़ जमीन खरीदी जानी है। ग्रामीण जल्द से जल्द आपसी सहमति बनाकर इस सड़क मार्ग के लिए ई भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति दें। इसके लिए आई एम टी की ओर से कैंप लगाए जाएंगे जिसमें ग्रामीणों को ई भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति देने की सुविधा होगी। अभी तक लगभग 3300 भू स्वामियों में से 600 ने ई भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति दे दी है। 75 फीसदी सहमति होते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

Industrial model township built on 1654 acres land in Khudana
Industrial model township built on 1654 acres land in Khudana

हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार

उपायुक्त ने बताया कि इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप बनने के बाद यहां आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए नए द्वार खुलेंगे। यहां पर सीएसआर के तहत भी गांव के विकास पर पैसा खर्च होगा। ऐसे में इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए किसान की ई भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति दें। इसके लिए तहसीलदार रास्ते में पड़ने वाले मालिकों के नाम एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को उपलब्ध करवाएंगे और उसके बाद ग्रामीण एक साथ बैठकर ई भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति दें।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम वकील अहमद, बीडीपीओ निशां तंवर, तहसीलदार दयाचंद यादव, एचएसआईआईडीसी के एजीएम एसएस लांबा व मैनेजर ज्ञानवीर पुनिया, एसईपीओ अंकित यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :आरपीएस में शारदीय नवरात्रि महानवमी का पर्व मनाया हर्षोंल्लास

ये भी पढ़ें : नेहरू युवा केन्द्र की ओर से राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में भाषण प्रतियोगिता आयोजित