4680 करोड़ रुपये की आएगी लागत
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नजदीक लगभग 3 हजार एकड़ में औद्योगिक मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) बनाया जाएगा। आईएमसी हरियाणा सरकार और नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन के सहयोग से विकसित किया जाएगा। इस औद्योगिक मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर पर 4680 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
इस आईएमसी को दो चरणों में विकसित किया जाएगा। अमृतसर- कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत 7 राज्यों में कुल 6 शहरों में इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित की जाएगी, जिसमें हिसार में स्थापित होने वाला आईएमसी सबसे बड़ी परियोजना है। यह जानकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में दी गई। बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे।
32 हजार करोड़ रुपए के निवेश आने की संभावना, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
इस परियोजना के विकसित होने से लगभग 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश आने की संभावना है और 10 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। आईएमसी में सड़क, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट (एसटीपी) सहित सभी प्रकार की बुनियादी और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जल्द ही इस एनआईसीडीसी तथा हरियाणा सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया जाएगा।
विदेशी निवेशकों को किया जाएगा आकर्षित
मुख्यमंत्री ने कि इस आईएमसी में भारत के साथ-साथ विदेशी कंपनियों से भी निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार में चिन्हित 7200 एकड़ में से लगभग 4212 एकड़ में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट है और लगभग 2988 एकड़ में आईएमसी स्थापित की जाएगी। एयरपोर्ट के नजदीक होने से उद्योगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।
नांगल चौधरी में बनेगा लॉजिस्टिक हब
बैठक में बताया गया कि एनआईसीडीसी द्वारा विकसित किया जा रहा दिल्ली- मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत हरियाणा के नांगल चौधरी में लगभग 886 एकड़ पर एकीकृत मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब भी बनाया जाएगा। इस प्रकार, हरियाणा को दो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का बड़ा फायदा मिलने वाला है, जिससे प्रदेश में निवेश के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में 10 आईएमटी स्थापित करने का संकल्प लिया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी की संभावना
ये भी पढ़ें : हरियाणा में राइट टू एजूकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर होगी कार्रवाई