एक सप्ताह पहले अपने स्तर से 27 प्रतिशत टूटे थे शेयर, बैंक के सीईओ और आरबीआई के बयान के बाद निवेशकों में दोबारा जगा विश्वास
Indusind Bank (आज समाज), बिजनेस डेस्क : बीते सप्ताह इंडसइंड बैंक के लिए और इसके निवेशकों के लिए बुरे सपने की तरह रहा। एकाएक बैंक के एकाउंट को लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिससे एक ही दिन में बैंक के शेयर 27 प्रतिशत टूट गए। हालांकि रिपोर्ट आने के कुछ ही घंटे बाद बैंक के सीईओ सामने आए और उन्होंने बैंक के निवेशकों को किसी भी तरह की घबराहट और हड़बड़ी से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह महज एक चूक की वजह से हुआ है जिसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा। इसके बाद निवेशकों का विश्वास वापिस लौटा और गुरुवार से बैंक के शेयरों में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ।
सोमवार को भी करीब छह प्रतिशत उठे शेयर
इंडसइंड बैंक के शेयरों में सोमवार की सुबह करीब छह प्रतिशत की तेजी आई। बैंक के शेयरों में यह मजबूती रिजर्व बैंक की ओर से ग्राहकों को यह भरोसा देने के बाद आई है कि कंपनी के पास पर्याप्त पूंजी है। साथ ही, आरबीआई ने निजी क्षेत्र के बैंक के निदेशक मंडल को निर्देश भी दिया है कि वह अनुमानित रूप से 2,100 करोड़ रुपये की लेखा विसंगति से जुड़ी सुधारात्मक कार्रवाई इसी महीने पूरी कर ले।
सोमवार को शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर 5.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 707.75 रुपये पर कारोबार करता दिखा। एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.58 प्रतिशत चढ़कर 709.90 रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी की कंपनियों में यह शेयर सबसे अधिक लाभ हासिल करने वाला रहा।
आरबीआई ने जारी किया था बयान
आरबीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध खुलासों के आधार पर, बैंक ने अपनी वर्तमान प्रणालियों की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक प्रभाव का शीघ्रता से आकलन करने और उसका लेखा-जोखा तैयार करने के लिए पहले ही एक बाहरी लेखा परीक्षा टीम को नियुक्त कर दिया है। बयान में कहा गया कि बोर्ड और प्रबंधन को रिजर्व बैंक की ओर से निर्देश दिया गया है कि वे सभी हितधारकों के समक्ष आवश्यक खुलासे करने के बाद, वर्तमान तिमाही अर्थात वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान सुधारात्मक कार्रवाई पूरी कर लें। ग्राहकों की चिंताओं को दूर करते हुए आरबीआई ने स्पष्टीकरण में कहा कि इस समय जमाकर्ताओं को अटकलों पर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे दोनों कीमती धातुओं के दाम