न सिक्योरिटी काम आई, न सीसीटीवी कैमरा, रोहतक के नामचीन स्कूल से 250 लीटर डीजल चोरी Indus Public School News

0
401
Indus Public School News

प्रवीन दतौड, सांपला : 

Indus Public School News : विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सुरक्षा का आश्वासन देकर मोटी फीस वशुलने वाले स्कूलों की सुरक्षा भी अब सवालों क घेरे में आती दिखाई दे रही है। ताजा मामला खेड़ी साध स्थित इंडस पब्लिक स्कूल का सामने आया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा करने वाले स्कूल में लगी न तो सिक्योरिटी को पता चला और न ही सीसीटीवी की ही नजर पड़ी । चोर स्कूल में खड़ी तीन बसों से 250 लीटर डीजल चोरी कर ले गये । चोरी का पता अगले दिन तब चला जब स्कूल यातायात इंस्पेक्टर स्कूल पहुंचा ।

जानकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

बाद में इंस्पेक्टर रोहतक के शीला बाइपास निवासी राकेश राठी ने पुरे मामले से स्कूल प्रबंधक सहित पुलिस को अवगत करवाया। जानकारी मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उपस्थित लोगों से पुछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।  हालांकि इस पूरे मामलें पर स्कूल प्रबंधक चुपी साधे हुए है। कयास लगाये जा रहे है कि इस मामले में स्कूल स्टाफ की भी भुमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है।

Indus Public School News

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए