संजीव कुमार, रोहतक:
दिल्ली रोड स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में आज तलवारबाजी की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन हरियाणा सेन्ट्रल यूनिट के कुलपति कृष्ण चन्द्र कुहाड़ ने किया। उन्होंने इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि?ों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज ओलंपिक में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से हैं। जिनका श्रेय हरियाणा सरकार व खेल कोचों व संघों को जाता है।
प्रतियोगिता में गेस्ट आॅफ आॅनर मेयर मनमोहन गोयल रहे। जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
संघ के सीनियर कोच व तलवारबाजी के कम्पीटीशन चेयरमैन अनिल खत्री ने बताया कि आज फायल इवेंट के खेल मुकाबले हुए। जिसमें रोहतक के देव नरवाल ने गोल्ड व रिवाड़ी के मनीष ने सिल्वर व सोनीपत के हरीश व रिवाड़ी के अंकित ने ब्रान्ज मेडल जीता। इपी खेल इवेंट में जींद के नितिन ने गोल्ड मेडल, करनाल के मृव्यूज ने सिल्वर व जीन्द के मन्नु व रोहतक के गौरव ने ब्रांज मैडल जीता।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मदवि से प्रो. कुलताज सिंह, नरवीर राठी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, उपप्रधान सुनील कुमार, सचिव देवेन्द्र डबास, सीनियर कोच सुरेन्द्र मेहता, कोच सुमित कुमार, गौरव व तलवारबाजी संघ के प्रधान राजेश ओहल्याण आदि मौजूद रहे।