कैथल: इंडस पब्लिक स्कूल ने दसवीं कक्षा में फहराया परचम

0
366

मनोज वर्मा, कैथल:
इंडस पब्लिक स्कूल कैथल के दसवीं के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय में मानव गोयल ने 98.2 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं स्टेफी बेरवाल 97.4 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया। विद्यार्थी स्कूल पहुँचे और शिक्षकों के संग अपनी खुशी जाहिर की।

विद्यालय की समिति के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों की सफलता पर हार्दिक बधाई प्रेषित की। प्रधानाचार्या तनु पुनिया ने सभी छात्रों व अध्यापकों को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी। निदेशक अभिषेक सहारण ने इस उपलब्धि को छात्रों की अटूट मेहनत व अथक प्रयासों का परिणाम बताते हुए उनको भविष्य की नींव बताया क्योंकि यह परिणाम विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है।

जहॉं से उनका लक्ष्य निर्धारण होता है तथा वह अपने सपनों को साकार करने की सोचता है। तनु पुनिया ने सभी शिक्षकों को इसकी बधाई देते हुए उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक न केवल छात्र का बल्कि समाज व राष्ट्र का भविष्य निर्माण भी होता है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.