Indus Public School Competition : इंडस पब्लिक स्कूल की 4 छात्राएं राज्य स्तरीय अंडर 19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित

0
389
Indus Public School Competition
Indus Public School Competition

Aaj Samaj (आज समाज),Indus Public School Competition, मनोज वर्मा ,कैथल:  इंडस पब्लिक स्कूल कैथल की 4 छात्राओं का राज्य स्तरीय स्कूली अंडर-19 बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। प्रधानाचार्या तनु पूनिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 12 से 14 अक्तूबर तक करनाल के करण स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागी हैं जिनमें से हमारे विद्यालय की चार छात्रा कक्षा नौवीं से सेजल, इशिका, खुशमनप्रीत तथा ग्यारहवीं कक्षा से खुशी खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय का माहौल खुशनुमा है । प्रधानाचार्या ने छात्राओं को बधाई दी तथा उनको बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक सहारण ने भी चयनित छात्राओं का अग्रिम प्रतियोगिता के लिए उत्साहवर्धन शब्दों से हौंसला बढ़ाया।

यह भी पढ़े  : International Girl Child Day : गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

यह भी पढ़े  : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान

Connect With Us: Twitter Facebook