नई दिल्ली। पीवी सिंधु पिछले दो सालों से विश्व चैंपियन बनने का सपना देख रहीं थीं। यह सपना अब जाकर पूरा हुआ। उन्होंने इस बार जी जान लगाकर खेला और देश के लिए पदक हासिल किया। सिंधु ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ओकुहारा को लगातार गेमों में पराजित कर दिया। भारत की स्टार शटलर और वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने अपनी इस महान उपलब्धि के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी वहां मौजूद थे। पीएम मोदी ने सिंधु के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और एक बार फिर उन्हें बधाई दी। सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक तरफा मैच में हराकर भारत को बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड दिलाया था। इस मुलाकात के बाद पीएम ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा कि देश की शान और चैंपियन, जो देश के लिए सोना लेकर आईं और साथ ही बहुत सम्मान भी। पीवी सिंधु से मिलकर अच्छा लगा। उनको मैंने भविष्य के लिए बधाई दी।’ सिंधु ने 21-7, 21-7 फाइनल मैच जीता और अपने नाम गोल्ड मेडल किया। सिंधु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने खेलमंत्री किरेन रिजिजू से भी ओलंपिक रजत विजेता सिंधु का विश्व चैंपियनशिप में यह पांचवा पदक है। वह इससे पहले दो रजत और दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं। पांचवीं सीड सिंधु ने तीसरी सीड ओकुहारा को 38 मिनट में पराजित कर भारत में जश्न का माहौल पैदा कर दिया। इसके बाद उन्होंने काह कि मैं बहुत खुश हूं मुझे अपने देश पर गर्व है। इस जीत का लंबे समय से इंतजार था और मैं इससे बहुत खुश हूं।’