नई दिल्ली। भारत-नेपाल बार्डर पर नेपाली पुलिस द्वारा भारतीयों पर गोली चलाई गई जिसमें एक की मौत हो गई थी। जिसके बाद नेपाल में निचली संसद में नए नक्शे को पास करनेवाला विधेयक भी पास किया गया। जिसके बाद भारत नेपाल के रिश्तें में तनाव आ गया है। नेपाल नेलिपुलेख, कालापानी जैसे हिस्सों को नेपाल के नए नक्शे में शामिल किया हैजिसे भारत अपना बताता है। इस पर आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी एक वर्चअल रैली में कहा कि भारत और नेपाल के बीच में रोटी-बेटी का संबंध है जिसे तोड़ा नहीं जा सकता है। उन्होंने किसी प्रकार की भी गलतफहमियों को बातचीत से दूर करने की बात कही। रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘भारत-नेपाल के बीच असाधारण संबंध हैं, हमारे बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है और दुनिया की कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती। भारत और नेपाल के बीच यदि कोई गलतफहमी है, तो हम उसे बातचीत के जरिए सुलझाएंगे।’ इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि लिपुलेख में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई सड़क एकदम भारतीय सीमा के भीतर है। बता दें कि रक्षामंत्री द्वारा लिपुलेख में सड़क निर्माण की योजना की शुरूआत करने से ही नेपाल के साथ विवाद की स्थिति बनी थी। अपने वीडियों रैली के दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भारत के लोगों में नेपाल को लेकर कभी कटुता पैदा हो ही नहीं सकती। अपनी वर्चअल रैली के दौरान रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘छह साल में मोदीजी ने बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में 100 से 150 करोड़ का निर्यात करता था जिसे अब बढ़ा कर 2024 तक 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने वन नेशन, वन राशन कार्ड की योजना से गरीबों को राहत दी।