भिवानी : रोड़ की खस्ताहालत को लेकर इंदु परमार ने जताया विरोध

0
366

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय महम रोड़ स्थित बड चौक से लेकर पालुवास की तरफ जाने वाले रोड़ की खस्ताहाल पर इनेलो महिला विंग की जिला प्रधान इंदु परमार ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि आज शहर के अंदर एक भी सडक ऐसी नहीं है जो चलने लायक हो। मामूली बरसात होने पर पानी सडकों पर जमा हो जाता है। सीवरों का भी यहीं हाल है। लोगों के घरों में सप्लाई के साथ मिक्स होकर के गंदा पानी जाता है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने सडकों की हालत सुधारने की बजाए अपने चहेतों की हालत की हालत को सुधारा है।
तीन से चार फुट गड्ढे हो रहे हैं रोड पर उन्होंने कहा कि बड़ चौक से लेकर पालुवास की तरफ जाने वाले रास्ते में तीन से चार फुट तक गड्ढे हो रहे हैं। वहां से कोई भी वाहन गुजरता है तो ऐसे लगता है कि अभी कोई हादसा होगा। सडक के साथ दुकानें भी बनी हुई हैं, लेकिन सडक की खस्तहालत को देखकर उन दुकानों पर सामान लेने कोई नहीं आता है। ऐसे में उनका व्यापार भी चौपट हो रहा है।
स्कूल जाने वाले बच्चों को भी हो रही है परेशान
उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। वो जब भी किसी वाहन में बैठकर जाते हंै तो गिरने का डर लगा रहता है। कुछ छात्रों के तो वहां से जाते समय पैर में मोच तथा कुछ के हाथों पर चोंटे आई हैं। अभिभावक भी रोड़ की खस्ताहालत को लेकर काफी परेशान हैं।
कई बार रोड़ दुरूस्त की उठा चुके हैं मांग
उन्होंने कहा कि वे यहां के क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर कई बार रोड़ मरम्मत को लेकर मांग उठा चुकी हैं। उक्त समस्या को लेकर वे स्थानीय अधिकारियों को मांग पत्र देने के साथ-साथ मौखिक रूप से बात कर चुकी हैं, लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द रोड़ दुरूस्त किये जाने की मांग की।