Indrani Mukherjee’s statement not credible – P.Chidambaram : इंद्राणी मुखर्जी का बयान विश्वसनीय नहीं-पी. चिदंबरम

0
297

  एजेंसी,नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम ने अपना बचाव करते हुए कहा कि इंद्राणी मुखर्जी का बयान विश्वसनीय नहीं माना जा सकता है। उन्होंने सीबीआई की एक स्थिति रिपोर्ट का जवाब दिया। अपने जवाब में सरकारी गवाह मुखर्जी के लिए कहा कि वह और उसके पति दोनों हत्या मामले में आरोपी हैं, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। इसलिए उनके बयान में विश्वसनीयता नहीं हो सकती। चिदंबरम ने इससे भी इनकार किया कि मौजूदा मामला साफ तौर पर जनता के विश्वास से धोखा है। पूर्व मंत्री ने दावा किया कि एजेंसी की तरफ से बेतुका आरोप लगाया गया कि उनके भागने का खतरा है। इसे लेकर उनके खिलाफ एक लुकआउट सकुर्लर (एओसी) जारी किया गया। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष अपने जवाब में कहा था कि जांच के दौरान चिदंबरम का रवैया ‘सहयोग पूर्ण नहीं रहा’ और यहां तक कि उन्होंने ‘मूल’ सवालों के भी जवाब नहीं दिए। एजेंसी ने आगे बहस में कहा कि रिकॉर्ड में पयार्प्त साक्ष्य हैं, जो पूर्व वित्तमंत्री के आईएनएक्स मीडिया मामले में भूमिका का खुलासा करते हैं। सीबीआई ने जवाब में कहा कि पी. चिदंबरम ने अपने प्रभावशाली स्थिति का इस्तेमाल किया और सुनिश्चित किया कि जांच एजेंसी को वह विवरण नहीं प्राप्त हो, जो पूवोर्क्त लेटर आॅफ रोगटोरी में मांगे गए हैं। एजेंसी ने यह भी कहा कि अगर चिदंबरम को जमानत पर रिहा किया जाता है तो वह सुनिश्चित करेंगे कि यह महत्वपूर्ण जानकारी जांच एजेंसी को नहीं प्राप्त हो।