आईएनएक्स मीडिया मामले में भारत के पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि ये अच्छी खबर है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि उन्हें आईएनएक्स मीडिया की पूर्व मालिक और अब सरकारी गवाह बन चुकीं इंद्राणी बनर्जी के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर 2007 में वित्त मंत्री रहते हुए आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 305 करोड़ रुपये स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की ओर से दी गई मंजूरी में कथित अनियमितताओं का आरोप है। उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का गलत उपयोग करते हुए बेटे कार्ति के जरिए 300 करोड़ से ज्यादा की घूस ली थी। इद्रांणी मुखर्जी ने अपने बयान में कहा कि वह एफआईपीबी की मंजूरी के सिलसिले में कार्ति चिदंबरम से मिली थी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.