Aaj Samaj (आज समाज), Indradhanush Program Will Be In 3 Phases,पानीपत : हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी.एन.अनुपमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रदेश के अधिकारियों को भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इसको लेकर हमें पूरी रणनीति के साथ कार्य करना होगा। प्रदेश भर में इंद्रधनुष कार्यक्रम 3 चरणों में संचालित किया जाएगा। पहला चरण में 7 से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक व तीसरे चरण में 9 से 14 अक्टूबर तक कार्यक्रम में बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का कार्य होगा।
  • 183 ए.एन.एम. 9 सुपरवाईजरों की देखरेख में 2 साल के 1404 व 2 से 5 वर्ष के 1010 बच्चों  व 302 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करेंगे: एडीसी वीना हुड्डा
  • इंद्रधनुष कार्यक्रम की सभी प्रकार की तैयारियां मुकम्मल: सीएमओ
  • जिले की एनजीओ भी इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मैदान में उतरेगी

कार्यक्रम की सफलता को लेकर जन भागीदारी सुनिश्चित करें

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे कार्यक्रम की सफलता को लेकर जन भागीदारी सुनिश्चित करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को एनजीओ को कार्यक्रम में शामिल करें। उन्होंने जिले में वैक्सीनेटर और वैक्सीन की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने आश्वस्त किया कि इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण व शिविर के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है। जिले में कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण हैं।

रणनीति बना कर कार्य करने की जरूरत

अतिरिक्त उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बना कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की समय पर सावधानीपूर्वक वैक्सीनेशन करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ कर कार्यक्रम का प्रचार करें। मल्टी पलैक्स में कार्यक्रम की स्लाइड दिखाये व ई- रिक्शा के माध्यम से प्रचार प्रसार करो। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का केंद्र बिंदु स्लम एरिया, औद्योगिक क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र है। यहां पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को लेकर के प्रशिक्षण का कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक करके पूरी रणनीति के साथ तैयार पूरी कर ली गई है। जिले में वैक्सीन का पूरा स्टॉक है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

जिले में 302 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया जाएगा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा ने बताया कि इंद्रधनुष कार्यक्रम में जिले में 302 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया जाएगा। 1404 ऐसे बच्चे हैं जो 2 साल के हैं वह 1010 ऐसे बच्चे चयनित किये गये हैं जो 2 से 5 वर्ष के हैं जिन्हें इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले में एक मोबाइल टीम पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलायेगी। यह टीम ईंट भट्टों पर जाकर टीकाकरण का कार्य करेगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर 183 ए.एन.एम. कार्य करेंगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 9 सुपरवाइजर पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर आशा वर्कर शिक्षा विभाग पंचायत विभाग व अन्य विभागों से भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहूजा, डिप्टी सीएमओ, शशि गर्ग, डीपीओ परमिंदर कौर शिक्षा विभाग से विक्रम आदि मौजूद रहे।