राष्टÑीय राजधानी में रविवार को भी बारिश
शनिवार को मुसलाधार बारिश ने तोड़ा था कई साल का रिकॉर्ड
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
शनिवार की मुसलाधार बारिश हने जहां कई रिकॉर्ड तोड़े वहीं रविवार को रक्षाबंधन के दिन भी राष्टÑीय राजधानी में पानी-पानी रही। एक दिन पहले 62 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूटने के बाद रक्षाबंधन के दिन राजधानी के कई इलाकों में बरसात हुई। हालांकि शनिवार के मुकाबले रविवार को मौसम ज्यादा अच्छा रहा। उधर मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के चलते तापमान में कमी आई है। राजधानी का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है। विभाग के मुताबिक शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। आईएमडी ने आसमान में बादल छाए रहने और बाद में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।