Aaj Samaj (आज समाज), Indonesia Earthquake, जकार्ता। इंडोनेशिया में अब जोरदार भूकंप आया है। बुधवार को पूर्वी इंडोनेशिया में दो बार धरती कांपी, जिससे लोग सहम उठे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई। खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं थी।
5.1 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि 6.9 तीव्रता का भूकंप मालुकु प्रांत के तटीय शहर तुआल से 341 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया है। यूएसजीएस ने कहा कि इसके बाद उसी इलाके में 7.0 तीव्रता का एक और भूकंप आया और 5.1 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए।
तनिंबर द्वीप समूह के पास बांदा सागर में था केंद्र
नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के प्रवक्ता अबुल मुहारी ने कहा कि तनिंबर द्वीप समूह के ग्रामीणों ने कुछ मिनटों के लिए तेज झटके की सूचना दी। उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र तनिंबर द्वीप समूह के पास बांदा सागर में था, जहां की आबादी लगभग 127,000 है। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया है कि फिलहाल, सुनामी का कोई खतरा नहीं है लेकिन संभावित झटकों की चेतावनी जारी की गई हैे।
2004 में आई थी सुनामी, कई देशों के लोग मरे
बता दें कि 270 मिलियन से अधिक लोगों का देश इंडोनेशिया अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी से प्रभावित होता है क्योंकि यह प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के चाप पर स्थित है जिसे ‘रिंग आॅफ फायर’ के रूप में जाना जाता है। 2004 में हिंद महासागर में 9.1 तीव्रता के भूकंप के कारण सुनामी आई थी, जिसमें एक दर्जन देशों में करीब 230,000 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया के आचे प्रांत में थे।
यह भी पढ़ें :
- United Nations Chief: बच्चों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा गाजा
- Cash For Query Row: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश
- PM Modi Damoh Rally: तीसरे कार्यकाल में देश को टॉप 3 अर्थव्यवस्था बनाकर रहूंगा
Connect With Us: Twitter Facebook