Aaj Samaj (आज समाज),Indology Senior Secondary School, पानीपत : शुक्रवार को इंडोलॉजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सींक में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विधार्थियों ने विभिन्न खेलों जैसे 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस,1600मीटर रेस, 5 किलोमीटर रेस, कबड्डी, लांग जम्प, हाई जम्प, शॉर्ट पुट, भाला फेंक, थ्री लेग रेस, स्पून रेस, बोरी रेस आदि में भाग लेकर कड़ी प्रतिसप्रधा में अपनी काबलियत साबित की। खेल का शुभारम्भसमारोह स्कूल निदेशक रोहित हुड्डा एवम् प्रिंसिपल ज्योति हुड्डा की अध्यक्षता में समोरह के मुख्यातिथि रामकुमार मलिक (रिटायर्ड एसीपी देहली पुलिस), विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार एवम् सतीश योगी द्वारा किया गया। समारोह का संचालन वाइस प्रिंसिपल विनोद मलिक एवम् सीनियर कोऑर्डिनेटर सुशील मलिक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रामकुमार मलिक द्वारा बच्चों को अध्यात्तम के बारे में बताया। खेलों में विजेता खिलाडियों को मेडल एवम् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। समारोह के समापन में विद्यालय निदेशक रोहित हुड्डा ने सभी अतिथियों एवम् अभिभावकों को दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया जिन्होंने अपना कीमती समय देकर समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सभी बच्चों को खेल की भावना से प्रेरित होकर खेलने एवम् उनके जीवन की सफलता की कामना करते हुए समारोह का समापन किया।