Indology School Got 2nd Position In Kabaddi Competition : कबड्डी प्रतियोगिता में इंडोलॉजी स्कूल खेल नर्सरी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

0
168
Indology School Got 2nd Position In Kabaddi Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Indology School Got 2nd Position In Kabaddi Competition, पानीपत : शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में इंडोलॉजी स्कूल सींक में आयोजित प्रथम नेशनल स्टाइल इंडोलॉजी कबड्डी खेल कप का कल रात्री समापन हुआ, जिसमें 55 किलोग्राम भार वर्ग में काफी टीमों ने हिस्सा लेकर अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रिटायर्ड एसीपी दिल्ली पुलिस रामकुमार मलिक एवं ग्रीन मैन अवॉर्डी प्रोफेसर दलजीत सिंह ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता का मान बढ़ाने हेतु विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुष योग कोच सतीश योगी, देवेन्द्र, कबड्डी स्टार प्लेयर संदीप मलिक, बीजेपी जिला पानीपत कार्यकारिणी सदस्य रामहेर मलिक, मंडल अध्यक्ष सोमबीर मलिक एवं गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे एवं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नांदल गांव की टीम एवं इंडोलॉजी खेल नर्सरी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एक प्वाइंट से नांदल गांव की टीम विजयी रही एवं इंडोलॉजी स्कूल खेल नर्सरी की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक इंडोलॉजी स्कूल निदेशक रोहित हुड्डा द्वारा विजयी टीमों को प्रथम पुरस्कार की धनराशि 31000 व ट्राफी द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 21000 व ट्रॉफी एवं तृतीय पुरस्कार की धनराशि 11000 व ट्रॉफी देकर विजेता टीमों को सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।