Aaj Samaj (आज समाज), Indology Public School Panipat, पानीपत: इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल, सींक में सावन महीने में सोमवार को पौधारोपण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक रोहित हुड्डा ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है पेड़ एक देश की बहुमूल्य सम्पदा होते है, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते है वहां की जलवायु स्वच्छ होती है। पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधे रोपित किए गए। रोहित हुड्डा ने कहा कि हम सभी को बहुत संख्या में पौधे लगाने होंगे तभी पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि वृक्षों को ना काटें और ना ही वृक्ष काटने दें, अपने तथा अपने परिवार जनो के जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाएं या भेंट स्वरूप दे। इस अवसर पर विद्यालय में दर्जनों पौधे रोपित किए गए।
विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए
इस अवसर पर विद्यार्थियों को पौधे वितरित भी किए गए। प्राचार्या ज्योति हुड्डा ने बताया कि यह अभियान विद्यालय कि और से भविष्य में भी चलता रहेगा। पौधरोपण केवल वन विभाग का ही कार्य नहीं है। यह हम सभी का दायित्व है कि पौधरोपण उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। वृक्षों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करें।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में विधालय प्राचार्या ज्योति हुड्डा, वाइस प्रिंसिपल विनोद कुमार, स्कूल कॉर्डिनेटर सरिता सांगवान, सीनियर कॉर्डिनेटर सुशील कुमार, पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर शिवानी भारद्वाज एवं स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।