Indology Public School में पौधा रोपण के साथ मनाया हरियाली तीज उत्सव

0
280
Indology Public School
Indology Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Indology Public School, पानीपत : इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने झूला झुलाकर आनंद लिया एवं सभी बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कर कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। इस उत्सव का शुभारंभ विधालय निदेशक रोहित हुड्डा ने किया। स्कूल में सभी अध्यापकों ने उत्सव में भाग लेकर एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाई दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रिंसिपल  ज्योति हुड्डा, उप प्राचार्य विनोद मालिक, सीनियर कॉर्डिनेटर सुशील कुमार  के साथ -साथ अन्य अध्यापक गण प्रोमिला, अनुराधा मलिक, मंजु जांगरा, शिवानी भारद्वाज, हिमानी भारद्वाज, पूजा, प्रीति, गरिमा, मिनाक्षी, आस्था भारद्वाज, भारती, मीनू, दीपक धनखड़, श्वेता मालिक मौजूद रहे।