नेपाल के इरादे अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। भले ही नेपाल से भारत के रिश्तेशुरू से बहुत गहरे रहे हों लेकिन अब यह रिश्ते दरकते नजर आ रहे हैं। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के लगातार भारत विरोध बयान सामने आ रहे हैं तो दूसरी तरफ सीमा पर भी इसका असर अब धीरे-धीरे नजर आ रहा है। बिहार से सटे भारत-नेपाल बॉर्डर पर फिर सेनेपाल की ओर से गोली चलाई गई। यह दूसरा मौका है जब नेपाल ने सीमा पर गोली चलाई हैजिसमें एक युवक केघायल होने और गंभीर होने की खबर आ रही है। युवक का पूर्णिया स्थिति अस्पताल में इलाज चल रहा है। फायरिंग की यह घटना बिहार में किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ के फतेहपुर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर हुईहै। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की रात नेपाल पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों पर फायरिंग की जसमें एक युवक घायल हो गया। उस युवक का इलाज पूर्णिया में किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक जितेंद्र कुमार सिंह (25) और उसके दो साथी अंकित कुमार सिंह और गुलशन कुमार सिंह लगभग साढ़े सात बजे अपनी मवेशी ढूंढने भारत-नेपाल सीमा स्थित माफी टोला और मल्लाह टोला गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक गांव से बाहर खेत की तरफ जाने पर वहां नेपाल सीमा पर तैनात नेपाल पुलिस ने इन भारतीय युवकों पर गोलियांचलानी शुरू कर दीं। जिसमें जितेंन्द्रको गोली लगी। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और 12वीं बटालियन के एसएसबी फतेहपुर को दे दी गईहै।
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…