आगामी 15 दिन में यह कमेटी उपायुक्त को देगी अपनी रिपोर्ट Indira Housing Scheme
मनोज वर्मा, कैथल:
Indira Housing Scheme: जिला प्रशासन लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने और उनकी कठिनाईयों को दूर करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। जिला के खंड कलायत में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना व इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत आबंटित किए गए 100-100 गज के प्लाटो के दृष्टिïगत जो जमीन अधिग्रहण की गई थी, उसका रिकार्ड में इंतकाल दर्ज नहीं करवाया गया।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए डीसी प्रदीप दहिया ने जिला राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें तहसीलदार व नायब तहसीलदार कलायत तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कलायत को सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में जब डीसी प्रदीप दहिया से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि, कमेटी तुरंत प्रभाव से 100-100 गज के प्लाटों से संबंधित एक्वायर की गई जमीन का राजस्व रिकार्ड में लाभार्थियों का नाम इंतकाल दर्ज करना सुनिश्चित करेगी और आगामी 15 दिनों के अंदर उपायुक्त कार्यालय में इसकी रिपोर्ट सबमिट करेगी।
Read Also: Antyodaya Fair Inspection: डीसी ने किया अंत्योदय मेले का निरीक्षण
Connect With Us:- Twitter Facebook