Aaj Samaj (आज समाज),Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे है। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने अपने विचार साझा किए।
भारत को समाजवादी दिशा देने पर कांग्रेस नेता ने क्या कहा
उन्होंने पूर्व पीएम पंडिंत नेहरु को भारत के शुरुआत दौर में समाजवादी दिशा देने के सवाल पर कहा कि अगर भारत के शुरुआती समय की बात करें तो 1945 दुनिया में वर्ल्ड वार चल रहा था, जिसने पूरे विश्व की अर्थव्यव्स्था को तबह कर दिया था। लोगों में जीत की होड़ लगी हुई थी और उसी वक्त पूरी दुनिया दो भागों में बटने लगी। उस वक्त पीएम नेहरु ने भारत लोकतंत्रिक समाजवाद की तरफ बढ़ाया।
पीएम मोदी में है इंदिरा गांधी की छवि- मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता ने आगे पीएम मोदी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की छवि की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर में पीएम मोदी की बात करु तो वो ऐसे लगते है जैसे वो पूर्व पीएम इंदर गांधी। तब वो आत्म निर्भर भारत की बात करते है तो वो सेल्फ रिलायंस है, जब वो कहते है ग्लोबल साउथ तो वो नोनअलाइन मूवमेंट्स होता है। उन्होंने कहा, “मैंने जब पीएम मोदी को सुना तो, मैंने बहुत समय के बाद पाया कि कोई है समाज के जीवन बारे में सोचता है। वो (पीएम मोदी) ऐसे है जैसे इंदिरा गांधी उस समय में थी, इसके अलावा वो रिक्ट भी ऐसे ही करते है।”