इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की छह छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी

0
335
Indira Gandhi(P.G) Women's College
Indira Gandhi(P.G) Women's College

मनोज वर्मा,कैथल :
इंदिरा गांधी( पी. जी) महिला महाविद्यालय कैथल की छह छात्राओं ने जिला स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ में अपना स्थान बनाकर अपना व कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। कॉलेज की प्राचार्या डा.आरती गर्ग ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 6 फरवरी को स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट कॉलेज जगदीशपुरा, कैथल में जिलास्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कॉलेज की छात्रा रवीना ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग में प्रथम, प्रिया ने तृतीय, स्लोगन लेखन में कोमल ने प्रथम,अंजू व मुस्कान ने पीपीटी में प्रथम, निबंध लेखन में सचलीनप्रीत ने तीसरा,आशु मानसी व महक ने प्रश्नोत्तरी में तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम जि़ला स्तर पर रोशन किया ।

प्रतिस्पर्धा हमें हमेशा सीखने के लिए प्रेरित करती है : रामबहादुर खुरानिया

छात्राओं के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा हमें हमेशा सीखने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए हमें और मेहनत करनी चाहिए। प्रतियोगिताओं के ज़रिए हम जीवन में आगे बढ़ते है साथ ही सकारात्मकता आती है । इस मौके पर कॉलेज के साएँक़ालीन सत्र की कार्यवाहक प्राचार्या श्वेता तंवर, कॉलेज स्टाफ से सपना गोयल, अलका गोयल, अरुणा, सृष्टि व मोनिका भारद्वाज इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook