Indira Gandhi Women’s College : आई. जी कॉलेज  की बी.कॉम  द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने विश्वविधालय में दो स्थानों पर जमाया कब्जा

0
196
होनहार छात्राएं कॉलेज प्रबंधक समिति के साथ
होनहार छात्राएं कॉलेज प्रबंधक समिति के साथ

Aaj Samaj (आज समाज)Indira Gandhi Women’s College,मनोज वर्मा ,कैथल : इन्दिरा गांधी महिला महाविधालय कैथल की छात्राएँ लगातार विश्वविद्यालय  की  टॉप सूचि में अपना स्थान बना रही है।  इसी कड़ी में एक नया आयाम जोड़ते हुए महाविद्यालय की दो छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में 9वें व 12वें  स्थान पर कब्जा किया।  महाविद्यालय की सांयकालीन सत्र की  प्रिंसिपल इंचार्ज सुरभि शर्मा ने कहा कि हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय द्वारा बी. कॉम तीसरे समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे छात्रा सोनिया ने 506/600 अंक प्राप्त कर 84.33  प्रतिशत के साथ विश्वविधालय में 9वाँ स्थान साथ ही छात्रा जानवी ने 499/600 अंक प्राप्त कर 83.16 प्रतिशत के साथ यूनिवर्सिटी में 12वाँ स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया ।

कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया  ने कहा कि कॉलेज की छात्राएँ न केवल कैथल जिले में अपितु विश्वविद्यालय में भी लगातार नित-नए कीर्तिमान बना रही है जो कि कॉलेज के लिए गौरव की बात है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कॉलेज इसी प्रकार उन्नति की सीढय़िां चढ़ता रहा तो  वह दिन दूर नहीं जब कॉलेज अपना नाम राष्ट्र स्तर पर रोशन करेगा। महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया व उप-प्रधान सुभाष शर्मा ने प्राध्यापक्वर्ग व छात्राओं को बधाई दी व संबोधन में कहा कि कॉलेज का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करना है और उसी की बदौलत प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रत्येक संकाय की अनेक छात्राओं ने टॉप सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है।

कॉलेज प्रबंधक समिति के जनरल सेक्रेटरी नरेंद्र मिगलानी ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएँ दी साथ ही सभी द्वारा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या  डॉ.आरती  गर्ग ने छात्राओं को कहा कि आप अपनी कमियों को शिक्षा के माध्यम से दूर कर सकते हैं। इसलिए अपने आप को शिक्षा से जोड़े और जीवन में तरक्की हासिल करें । इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से प्रियंका बिंदलिश, डॉ.श्वेता गुप्ता,मोनिका मित्तल व प्रियंका गोयल, उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Advocate Vijender Passed Away : ह्रदय गति रूकने से पूर्व बार प्रधान विजेंद्र का निधन

यह भी पढ़ें : BJP District President Yogendra Rana : सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न जनता के बीच मे जाकर मनायेगी भाजपा-योगेंद्र राणा

Connect With Us: Twitter Facebook