Indira Gandhi University Topper: खातौली अहीर के अर्पण ने कालेज में किया टॉप

0
874
Indira Gandhi University Topper

आज समाज डिजिटल, नारनौल:

Indira Gandhi University Topper: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के परिणाम में पीजी कॉलेज के छात्र एवं गांव खातौली अहीर के नंबरदार जिलेसिंह यादव के बेटे अर्पण यादव ने एमएससी कैमेस्ट्री के अंतिम सेमेस्टर में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम एवं विवि स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

Read Also : Scholarship For Disabled Students विकलांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा, 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

700 में से प्राप्त किए 597 अंक Indira Gandhi University Topper

Indira Gandhi University Topper

खातौली अहीर निवासी अर्पण यदव ने एमएससी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में 700 अंकों में से 597 अंक प्राप्त किए हैं। उनका परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा। महाविद्यालय के रेड रिबन कलब के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन ने बताया कि अर्पण पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी जैसे एनसीसी, एनएसएस और वाईआरसी से भी जुड़ा हुआ है।

Read Also : Daughter Burdened बेटी बोझ, ढाई माह की नवजात अस्पताल में छोड़ा

सफलता का माता-पिता को दिया श्रेय Indira Gandhi University Topper

अर्पण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य मनीराम लांबा, कार्यकारी प्राचार्य डा. पूर्णप्रभा, पूर्व प्राचार्य एनएन यादव, डा. धीरज व डा. सतीश ने शुभकामनाएं दी हैं।

Also Read : All India Jat Heroes Memorial College में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

Connect With Us: Twitter Facebook