Aaj Samaj (आज समाज), Indira Gandhi University Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय द्वारा बी ए प्रथम सेमेस्टर और एम.एस.सी बॉटनी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें युदंशी कॉलेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा ।
बी. ए. प्रथम सेमेस्टर में यदुवंशी डिग्री कॉलेज की छात्रा हर्षिता पुत्री रविंद्र कुमार ने 88.2% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं एमएससी बॉटनी में भी छात्रा सपना पुत्री श्री सुनील कुमार ने भी 86.4% अंक लेकर यूनिवर्सिटी टॉप 10 में अपना तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा शेष विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा।सभी विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक लेकर परीक्षा परिणाम को सत प्रतिशत बनाया। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि यदुवंशी के विद्यार्थी हर जगह कामयाबी हासिल करके अपना, अपने माता-पिता का और अपने कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।
यह परीक्षा परिणाम बच्चों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ अध्यापकों के अच्छे मार्गदर्शन को दर्शाता है। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन, चेयरपर्सन, डायरेक्टर व कॉलेज प्राचार्य ने भी इस परीक्षा परिणाम की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।