Indira Gandhi University Mahendragarh : विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों के ज्ञान की अभिवृद्धि और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर- मेजर एम.आर. लाम्बा

0
377
विद्यार्थियों का महाविद्यालय में पहुंचने पर स्वागत करते महाविद्यालय परिवार।
विद्यार्थियों का महाविद्यालय में पहुंचने पर स्वागत करते महाविद्यालय परिवार।विद्यार्थियों का महाविद्यालय में पहुंचने पर स्वागत करते महाविद्यालय परिवार।
  • इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में छाए राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ के विद्यार्थी

Aaj Samaj (आज समाज), Indira Gandhi University Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के भौतिक विज्ञान विभाग और हरियाणा राज्य विज्ञान नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद (एचएससीएसआईटी) के संयुक्त प्रायोजन की ओर से 8 व 9 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस फॉर इक्विटी, एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट 2024) में राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन करके विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों, प्रोजेक्ट्स और नवाचारों को प्रस्तुत किया। जिसमें रोहित व कपिल की टीम द्वारा ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडल प्रथम स्थान पर तथा प्रीतम व साहिल की टीम द्वारा वायु रक्षा प्रणाली पर आधारित मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा। इन विद्यार्थियों का महाविद्यालय में पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी छात्रों के ज्ञान की अभिवृद्धि और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। हमें गर्व है कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर काम कर रहे हैं और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नये-नये अवसरों को खोज रहे हैं।

प्रदर्शनी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक प्रगति के क्षेत्र में जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही उनके प्राध्यापकों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण एवं डीन विज्ञान विभाग प्रो. विजय यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विज्ञान का युग है छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच अभिरुचि जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है।

इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण, प्रो. विजय यादव, प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, लेफ्टिनेंट डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सोमवीर, डॉ. रेणु यादव, डॉ. मुकेश यादव, प्रो. हीरा सिंह, प्रो. डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. मंजू कुमारी, प्रो. नवीता, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. इन्दजीत, डॉ. अशोक कुमार, रविन्द्र कुमार, विजय पाल, कर्मवीर, दयाराम, दीपक कुमार, कर्ण सिंह, दुलीचन्द सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें  : Meri Pyaari Lado Abhiyan : लिंग अनुपात के प्रति जागरूकता के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने की मेरी प्यारी लाडो अभियान की शुरुआत

यह भी पढ़ें  : Narayan Seva Sansthan : नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

Connect With Us: Twitter Facebook