Indira Gandhi Senior Secondary Public School: समर कैंप में निखारी बच्चों की कलाएं

0
93
समर कैंप में भाग लेते हुए बच्चे व मुख्यातिथि।
समर कैंप में भाग लेते हुए बच्चे व मुख्यातिथि।

Aaj Samaj (आज समाज),Indira Gandhi Senior Secondary Public School,मनोज वर्मा, कैथल: इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या व उप प्रधानाचार्या के निर्देशन में कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को डांस, कैलीग्राफी, इंग्लिश स्पीकिंग व कुकिंग विदाउट फायर जैसी कलाएं सिखाई गईं।

बच्चों ने इन कलाओं को न केवल पूरे मनोयोग से सीखा बल्कि इन्हें सीखने में आनंद भी प्राप्त किया। कैंप के अंतिम दिन भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए व उनके लिए विशेष जलपान का भी प्रबंध किया गया। स्कूल प्रधान जे बी खुरानिया ने इस समर कैंप की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में नई ऊर्जा पैदा करने का स्त्रोत भी बताया।

अभिभावकों ने भी कैंप की प्रशंसा करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करने के लिए इस प्रकार के समर कैंप का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook