Aaj Samaj, (आज समाज),Indira Gandhi (PG) Women’s College Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल: इंदिरा गाँधी (पीजी) महिला महाविद्यालय कैथल के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा 25 अप्रैल को राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता वुमन सैल के तत्वावधान में करवाई गई। जो कि ‘स्टैंड अप फॉर वुमन’विषय पर आधारित थी। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग में 16 महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय के 44 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में पटियाला,पंजाब, चंडीगढ़ , मानेसर, रेवाड़ी, हिसार इत्यादि से अनेक विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में स्लोगन लेखन में जी.सी.जी कॉलेज , मानेसर से नैन्सी ने प्रथम, दयानंद कॉलेज , हिसार से रजत सोनी ने दूसरा , पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से साक्षी अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन, घरोंडा से शालू ने प्रथम,आई. जी कॉलेज से प्रिया ने दूसरा व छात्रा जसलीन , चितकारा यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 400,&00 व 200 रुपए का नक़द पुरस्कार दिया गया व सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट देकर नवाज़ा गया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि सभी प्रकार की प्रतियोगिताएँ ब‘चो के व्यक्तित्व को विकसित करती हैं। लेकिन नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी उ‘च स्तर पर प्रतिभागियों से प्रतिस्पर्धा करते हैं व अपनी प्रतिभा को निखारते है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने सभी को बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ से श्वेता तँवर,मोनिका रानी व अरुणा उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Raid by The Drugs Department : सीएम फ्लाइंग ने की क्लीनिक पर छापेमारी

यह भी पढ़ें :Supreme Court मणिपुर हिंसाः सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट राहत कैंपों में पर्याप्त दवा और भोजन मुहैया कराने के निर्देश*

Connect With  Us: Twitter Facebook