Indira Gandhi (PG) Women’s College Kaithal : आई जी कॉलेज में हुआ एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ

0
314
कॉलेज में रैगिंग के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए छात्राएं। (
कॉलेज में रैगिंग के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए छात्राएं। (

Aaj Samaj (आज समाज), Indira Gandhi (PG) Women’s College Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल : आज इंदिरा गांधी (पी. जी)महिला महाविद्यालय कैथल में एंटी रैगिंग दिवस के उपलक्ष्य में एंटी रैगिंग के 12 अगस्त से 18 अगस्त तक चल रहे सप्ताह के प्रथम दिवस की शुरुआत के मौके पर इंडक्शन एंड ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि यूजीसी के निर्देशानुसार छात्राओं को रैगिंग के विरुद्ध जागरूक करने के लिए एंटी रैगिंग सप्ताह के अन्तर्गत स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग,निबंध लेखन, लॉगो डिजाइनिंग इत्यादि विभिन्न गतिविधियाँ करवायी जाएगीं।

ही छात्राओं को रैगिंग के विरुद्ध जागरूक करने के लिए एक लघु फि़ल्म भी दिखायी जाएगी । उन्होंने कहा कि छात्राओं को रैगिंग के विरुद्ध आवाज़ उठानी चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त विद्यार्थियों को भी इन सभी चीज़ों से दूर रहना चाहिए। मौके पर मोनिका खुरानिया,अंजुला गोयल,अनु गोयल, रुचि चौधरी , श्वेता तँवर व एंटी रैगिंग सैल इंचार्ज नेहा गुप्ता एवं ललिशा उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : School education minister kanwarpal : जगाधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

यह भी पढ़ें : Vicepresidente Maestro Satbir Goyat : महंगे बिजली बिलों से परेशान लोगों ने जलाए बिजली बिल : सतबीर गोयत

Connect With Us: Twitter Facebook