Indira Gandhi (PG) Women’s College : आई. जी कॉलेज की छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
170
विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए कॉलेज प्रबंधक।
विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए कॉलेज प्रबंधक।

Aaj Samaj (आज समाज), Indira Gandhi (PG) Women’s College, मनोज वर्मा, कैथल:
इंदिरा गांधी(पी. जी) महिला महाविद्यालय कैथल की छात्राओं को लघु सचिवालय स्थित सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने चुनाव विभाग की ओर से जि़ला स्तरीय स्वीप गतिविधियों के तहत करवाई गई प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को नक़द पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिताएँ मास अक्तूबर व नवम्बर 2023 में कॉलेज स्तर पर करवायी गई थी ।

जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में आईजी कॉलेज की छात्रा कोमल, महक व सीमा को प्रथम स्थान पाने पर 1000-1000 रुपए नक़द ,निबंध लेखन प्रतियोगिता में मुस्कान को द्वितीय स्थान पाने पर 1500 रुपए,भाषण प्रतियोगिता में आईजी कॉलेज से सचलीन प्रीत को प्रथम स्थान पर 3000 रुपए नक़द,मेहंदी प्रतियोगिता में रवीना व सोनिया को प्रथम स्थान के लिये 1000-1000 रुपए नक़द व स्किट की 10 छात्राओं को 1350 रुपए नक़द पुरस्कार व सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

छात्राओं की उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने हर्ष व्यक्त किया वि सभी को बहुत – बहुत बधाई दी। साथ ही डीसी प्रशांत पवार ने इलेक्ट्रोल क्लब की इंचार्ज सीमा गोयल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर साँयक़ालीन सत्र की प्रिंसिपल इंचार्ज श्वेता तंवर व स्टाफ सदस्यों से अरुणा उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें  : Narcotics Control Bureau : एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में 466 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook