Indira Gandhi (PG) Women’s College : रोड सेफ्टी सैल के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित

0
169
समारोह में सडक सुरक्षा की शपथ लेते हुए छात्राएं व स्टॉफ।
समारोह में सडक सुरक्षा की शपथ लेते हुए छात्राएं व स्टॉफ।

Aaj Samaj (आज समाज), Indira Gandhi (PG) Women’s College, मनोज वर्मा, कैथल:
आज इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय कैथल के रोड सेफ्टी सैल के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार 15 जनवरी से 14 फऱवरी तक चलाए गए रोड सेफ्टी माह के अन्तर्गत छात्राओं को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जानकारी देते हुए शपथ दिलायी गई ।

वाहन चलाते हुए मोबाइल फ़ोन का प्रयोग नहीं करेंगे

शपथ लेते हुए छात्राओं ने आश्वस्त किया कि हम सदैव सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे एवं वाहन चलाते हुए मोबाइल फ़ोन का प्रयोग नहीं करेंगे। साथ ही सभी नियमों का दृढ़ता से पालन करेंगे। इस मौके पर सांध्यक़ालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर व रोड सेफ्टी सैल प्रभारी डॉ. दीपा व सुदेश उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : IPM Aptitude Training Program : दो दिवसीय आईपीएम अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यकम का सम्पन्न

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook