Indira Gandhi (PG) Women’s College: आई. जी कॉलेज की चार छात्राओं  का कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

0
169
विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रबंधक समीति के प्रधान व अन्य
विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रबंधक समीति के प्रधान व अन्य

Aaj Samaj, (आज समाज), Indira Gandhi (PG) Women’s College,मनोज वर्मा,कैथल: इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय कैथल की  छात्राओं ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए  कॉलेज व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी.एस.सी  नॉन – मेडिकल एवं कंप्यूटर साइंस के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में कॉलेज की बी. एस. सी कंप्यूटर साइंस 5वें सेमेस्टर की छात्रा  निकिता ने 350 में से 285 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में  5 वाँ स्थान, समृति ( नॉन- मेडिकल) ने 370 मे से  309  अंक प्राप्त 13वाँ स्थान,गरिमा ने 350 में से 266 अंक प्राप्त कर 14 वाँ स्थान, रेनू  व मुस्कान ने 350 में से 265 अंक प्राप्त कर  15 वाँ स्थान पर क़ब्ज़ा कर कॉलेज का नाम पूरे प्रदेश में चमकाया है।

महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने  छात्राओं  की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्राध्यापकवर्ग उनके विषय का उच्चकोटि का ज्ञानवर्धन कर रहे  है।  साथ ही उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय छात्राओं व प्राध्यापकवर्ग की कड़ी मेहनत को जाता है व छात्राओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित  किया ।  साथ ही उन्होंने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर  हिंदी प्राध्यापिका श्वेता तंवर  एवं साइंस विभाग से सृष्टि,मीनाक्षी,निशा, निर्मला, अंकिता गोयल, मोनिका, पूजा व सुवेशा  इत्यादि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : Pension of Journalists: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मीडियाकर्मियों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा सराहनीय कार्य: जगमोहन आनंद

Connect With Us: TwitterFacebook