राज्यस्तरीय ऑनलाइन  ई- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में  आई.जी कॉलेज छात्रा शीतल ने पाया प्रथम स्थान

0
336
Indira Gandhi (PG) Mahila Collage Kaithal
Indira Gandhi (PG) Mahila Collage Kaithal

मनोज वर्मा,कैथल:
इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय कैथल की छात्रा शीतल ने स्टेट लेवल ऑनलाइन ई – पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि 11 अप्रैल  को हिंदू कन्या महाविद्यालय  जींद के कॉमर्स और कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा  ऑनलाइन ई – पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता साइबर सिक्योरिटी, एजुकेशन,  हेल्थ, एडिक्शन ऑफ मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-कॉमर्स इत्यादि  विषयों पर आधारित  रही।

इस प्रतियोगिता का परिणाम 15 अप्रैल को घोषित किया गया जिसमें महाविद्यालय की  बी.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा शीतल ने प्रथम स्थान व 500 नगद राशि प्राप्त की।  साथ ही महाविद्यालय की अन्य छात्राओं के लिए मिसाल कायम की । कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि दुनिया की खूबसूरती आंखों से नहीं ज्ञान से देखी जाती है। इसलिए आप सभी को अपने प्राध्यापक्वर्ग द्वारा बताए गए ज्ञान को ध्यानपूर्वक सुनना  व समझना चाहिए। ताकि आप अपने जीवन की ऊंचाइयों को छू सकें। छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सायंकालीन सत्र की प्राचार्या  प्रभारी सुरभि शर्मा, प्राध्यापक्वर्ग से  श्वेता तंवर, प्रियंका बिंदलिश , नीरू गर्ग, रितु गुप्ता  इत्यादि उपस्थित  रहे ।

यह भी पढ़ें : मृतकों के परिजनों को 8 लाख, घायलों को 1 लाख रुपये दी जाएगी सहायता, राइस मिल के मालिक तथा उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook