Indira Gandhi (P.G.) Women’s College Kaithal : आई.जी कॉलेज की पूजा देवी ने कुवि में पाया छटा स्थान

0
225
विजेता छात्रा को पुरस्कृत करते हुए कॉलेज प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व अन्य।
विजेता छात्रा को पुरस्कृत करते हुए कॉलेज प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज),Indira Gandhi (P.G.) Women’s College Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल: इंदिरा गांधी(पी. जी.) महिला महाविद्यालय कैथल की एम.कॉम फाइनल से पूजा देवी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में छटा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया । कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एमकॉम फाइनल के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की छात्रा पूजा देवी ने ओवरऑल 2500 अंकों में से 2076 अंक 83.04त्नप्राप्त करके विश्वविद्यालय में छठा स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया।

इस मौके पर उपस्थित जगदीश बहादुर खुरानिया ,प्रधान एमएमवी समिति ने सभी को शुभाशिष दिए व छात्रा को पुरस्कार और आशीर्वाद देते हुए कहा कि कॉलेज की छात्राएं प्राध्यापक वर्ग के मार्गदर्शन,अपनी लगन व परिश्रम से निरंतर सफलता के कीर्तिमान स्थापित करती आ रही है । कॉलेज प्राचार्या ,प्रबंधक समिति के महासचिव नरेंद्र मिगलानी व सदस्य पुनीत गुप्ता ने भी छात्रा को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।

इस अवसर पर सांयकालीन सत्र की प्रिंसिपल इंचार्ज सुरभि शर्मा, स्टाफ सदस्यों से श्वेता तँवर,प्रियंका बिंदलिश ,रितु गुप्ता,नंदिता प्रियंका,गोयल,सुमन गोयल और श्वेता गुप्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  :Dengue Prevention Measures :इन आयुर्वेदिक उपायों से कम करें डेंगू के लक्षण, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook