Indira Gandhi Mirpur University : खराब परीक्षा परिणाम के विरोध में इनसो ने आईजीयू के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
192
वार्षिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भारी रोष
वार्षिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भारी रोष

Aaj Samaj (आज समाज), Indira Gandhi Mirpur University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
इंदिरा गांधी मीरपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए वार्षिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भारी रोष व्याप्त है। खराब परीक्षा परिणाम के विरोध में शनिवार को महेंद्रगढ़ के राजकीय महिला महाविद्यालय में इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (इनसो) की ओर से खराब रिजल्ट के विरोध में आईजीयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व इनसो के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुरहावटा ने किया।

वार्षिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भारी रोष

इनसो नेता अभिषेक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी का रवैया छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है। यूनिवर्सिटी निरंतर छात्र हितों का हनन कर रही है और बार-बार घटिया परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी के निरंतर रिजल्ट में गिरावट कहीं न कहीं प्रशासन पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं, जिस कारण छात्रों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का इतना खराब रवैया है कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के बावजूद उनके परीक्षा परिणाम में उन्हें बेहद कम अंक दिए जाते हैं या फिर उनके कंपार्टमेंट आती है या फिर कई विद्यार्थियों को तो फेल ही कर दिया जाता है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यूनिर्वर्सिटी 24 घंटे के अंदर इसका समाधान करे। अन्यथा अगला प्रदर्शन यूनिवर्सिटी कैंपस में किया जाएगा, जिसका खमियाजा यूनिवर्सिटी को भुगतना पड़ेगा और यदि उससे भी उसके कान पर जूं नहीं रेंगी तो इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देसवाल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राव एवं प्रदेश प्रभारी रवि मसीत के नेतृत्व में हरियाणा में विरोध किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार यूनिवर्सिटी प्रशासन होगा।

इस मौके पर मुस्कान, अंकिता, कोमल, पूजा, मोनिका व संजू सहित कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं व कार्यकर्ता मौजूद थे।

विरोध प्रदर्शन के उपरांत पत्रकारों से बात करते इनसो के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुरहावटा।

यह भी पढ़ें : International Drug De-Addiction Day : नशा मुक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

यह भी पढ़ें : BJP and Congress Party: SYL के मुद्दे पर भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी की राजनीति एक समान है – अनुराग ढांढा

Connect With Us: Twitter Facebook