नई दिल्ली। विजय हजारे ट्राफी में हाल में दोहरा शतक जड़ने वाले मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अफगानिस्तान के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में लिए भारत की मजबूत अंडर 19 टीम में जगह मिली है। प्रियम गर्ग की अगुआई वाली भारतीय टीम अगले साल होने वाले अंडर 19 विश्व कप की तैयारी कर रही है और फिलहाल विभिन्न संयोजनों को आजमाया जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज के मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 22, 24, 26, 28 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे।
पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम : यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अर्जुन आजाद, प्रियम गर्ग (कप्तान), शाशवत रावत, कुमार कुशाग्र , दिव्यांश जोशी, मानव सुतार, रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, विद्याधर पाटिल, सीटीएल रक्षण और क्रुथिक कृष्णा।