टॉस जीतकर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने किया बल्लेबाजी का निर्णय, भारत ने 72 रन पर गवाए चार विकेट
5th Test Ind vs Aus Live Scores (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय बल्लेबाजों का मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन का क्रम जारी है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच आज सुबह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के फैसले को बल्लेबाज सही साबित करने में नाकाम रहे और स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन जोड़े बिना लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
इसी का नतीजा रहा कि भारत ने अपने टॉप आॅर्डर के चार बल्लेबाज मात्र 72 रन के योग पर खो दिए। जिसके चलते भारतीय टीम एक बार फिर से दवाब में आ गई है। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 10, केएल राहुल 4, शुभमन गिल ने 20 व विराट कोहली ने मात्र 17 रन बनाए।
सीरीज में 2-1 से पीछे है भारत
पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से पीछे है। एक टेस्ट मैच ड्रा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी को यदि छोड़ दिया जाए तो बाकी की पूरी सीरीज ने भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप ही रही है।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम से बाहर
खराब फार्म से गुजर रहे और लगातार आलोचना का शिकार हो रहे भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की इस मैच में छुट्टी कर दी गई है। उनके स्थान पर टीम की कप्तानी की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।
पांचवें टेस्ट में खेल रहे भारत के खिलाड़ी
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा (सी), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
पांचवें टेस्ट में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।