India’s Stand on Taliban : भातीय प्रतिनिधियों से मिला तालिबानी प्रतिनिधिमंडल

0
855
India's Stand on Taliban

आज समाज डिजिटल, मास्को:

India’s stand on Taliban अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही तालिबान वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद वह विश्व के प्रमुख देशों से बातचीत करने उनको अपने विश्वास में लेने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान, चीन और रूस जहां उसे मान्यता देने की बात कह चुका है। वहीं अन्य कुछ देश उसके प्रदर्शन पर नजरें जमाए हुए हैं। इसी कड़ी में अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनाफी के नेतृत्व वाले उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भारत सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में पाक-अफगानिस्तान-ईरान प्रभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी जेपी सिंह कर रहे हैं।

India’s stand on Taliban रूस के विशेष न्योते पर गया है भारतीय प्रतिनिधिमंडल

ज्ञात रहे कि यह दल मॉस्को में हो रहे अफगानिस्तान सम्मेलन के दौरान रूस की सरकार के विशेष न्योते पर वहां गया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सम्मेलन से इतर दोनों प्रतिनिधिमंडलों की मुलाकात हुई भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Also Read : North Korea Missile Test : कई देशों ने की कार्रवाई की मांग

  Massive Fire In Mumbai Building आग से बचा तो ऐसे मिली मौत