Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि

0
58
Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि
Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि

साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर आया व्यापार घाटा

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : जब से डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया है तभी से व्यापार से संबंधी अपने फैसलों को लेकर वे सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालते ही कई देशों पर टैरिफ में काफी ज्यादा वृद्धि कर दी।

इनमें चीन, कनाडा, मैक्सिको आदि प्रमुख हैं। ट्रंप ने भारत पर भी दो अप्रैल से संशोधित टैरिफ दरें लागू करने का ऐलान किया हुआ है। ट्रंप के इसी फैसले के चलते पिछले दिनों दुनिया के प्रमुख बाजारों में दहशत का माहौल बना रहा। लेकिन इसी सब के बीच भारत ने एक खास उपलब्धि हासिल की जो है व्यापार घाटे में उल्लेखनीय कमी होना

14.05 अरब डॉलर रह गया व्यापार घाटा

इस दौरान देश का व्यापार घाटा फरवरी, 2025 में कम होकर 14.05 अरब डॉलर रह गया। यह अगस्त, 2021 के बाद इसका साढ़े तीन साल का निचला स्तर है। खास बात है कि व्यापार घाटा अर्थशास्त्रियों के 21.65 अरब डॉलर के पूवार्नुमान से काफी कम है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से पिछले दिनों जारी आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोलियम कीमतों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक अनिश्चितताओं की वजह से भारत से वस्तुओं का निर्यात लगातार चौथे महीने घटकर 36.91 अरब डॉलर रह गया।

एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 41.41 अरब डॉलर रहा था। इस अवधि में आयात भी घटकर करीब दो साल के निचले स्तर 50.96 अरब डॉलर पर आ गया। यह अप्रैल, 2023 के बाद सबसे कम आयात है। फरवरी, 2024 में कुल 60.92 अरब डॉलर का आयात किया गया था।

11 महीने में 6.24 फीसदी बढ़ा निर्यात

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) में वस्तु-सेवा निर्यात 6.24 फीसदी बढ़कर 750.53 अरब डॉलर पहुंच गया। 2023-24 की समान अवधि में देश से 706.43 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। मूल्य के लिहाज से जिन पांच देशों को फरवरी में भारत से सबसे ज्यादा वस्तुओं का निर्यात किया गया, उनमें अमेरिका (9.1 फीसदी), संयुक्त अरब अमीरात (5.19 फीसदी), यूके (12.47 फीसदी), जापान (21.67 फीसदी) और नीदरलैंड (3.68 फीसदी) शामिल हैं। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोने का आयात फरवरी में घटकर 2.3 अरब डॉलर रह गया, जो जनवरी में 2.68 अरब डॉलर रहा था। कच्चे तेल का आयात भी 13.4 अरब डॉलर की तुलना में कम होकर 11.8 अरब डॉलर रह गया।

ये भी पढ़ें : Indusind Bank : इंडसइंड बैंक के शेयरों ने की मजबूत वापसी

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव