ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच तीसरे दिन ही छह विकेट से जीता, 3-1 से सीरीज अपने नाम की
5th Test Ind vs Aus Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे का निराशाजनक अंत हुआ। पांच टेस्ट मैच की सीरीज मेजबान टीम ने 3-1 से अपने नाम की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जिन दो टीमों ने क्वालीफाई किया है उनमें दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया हैं।
सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था लेकिन उनका यह निर्णय टीम के बल्लेबाज सही साबित नहीं कर पाए और पहली पारी में टीम मात्र 185 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। जिसके चलते टीम टेस्ट मैच के पहले ही दिन मैच से बाहर हो गई थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भरपूर कोशिश की और ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर रोक दिया।
दूसरी पारी में मात्र 157 रन पर सिमटी
गेंदबाजों के बेहरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया और पूरी टीम मात्र 157 रन पर आॅलआउट हो गई। इस तरह से मेजबान टीम को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पूरी सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते रहे भारतीय खिलाड़ी
पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाज लगातार रन बनाने के लिए जूझते रहे। टीम के लिए मात्र यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल और नितिन रेड्डी की कुछ हद तक सफल साबित हुए और उन्होंने रन बनाए। इनके अलावा पूरी टीम रन बनाने के लिए जूझती रही। जिसका असर यह हुआ की टीम 5 टेस्ट मैच की 10 पारियों में मात्र तीन बार ही 200 रन से ज्यादा रन बनाने में सफल रही।
11 जून को खेला जाएगा डब्ल्यूटीसी का फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 11 जून को इंगलैंड के लॉर्डस में शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहली बार पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है। वहीं भारतीय टीम लगातार दो बार फाइनल में पहुंची लेकिन एक बार न्यूजीलैंड और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से हार गई।